डिंपल सिंह और उनकी टीम ने घघौवा पर प्रवासियों को लंच पैकेट और पानी पिलाया

 


घघौवा पर अन्य प्रदेशों से आ रहे लोगो के लिए लंच पैकेट एवं पानी की व्यवस्था की गई : डिंपल सिंह


 


छावनी। Covid-19 महामारी को देखते हुए आज जनपद बस्ती की सीमा घघौवा पर अन्य प्रदेशों से आ रहे लोगो के लिए लंच पैकेट एवं पानी की व्यवस्था डिंपल सिंह विशेषरगंज की टीम व नेत्र चिकित्सक डॉ Jay Prakash Arya की टीम द्वारा की गई। डिंपल सिंह, संभू सिंह, पिंकू सिंह, रोहित सिंह, कृष्ण गुप्ता, करुनाकर, संजीत कुमार, महेंद्र कुमार, राकेश भारती, बृजेश कुमार, अवधेश कुमार, सन्तोष उपाध्याय लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे