अरखापुर स्थित रामराज बलराजी  देवी इंटर कॉलेज में चल रही है ऑनलाइन पढ़ाई

अरखापुर स्थित रामराज बलराजी  देवी इंटर कॉलेज में चल रही है ऑनलाइन पढ़ाई


 


 



दुबौलिया। क्षेत्र के अरखापुर स्थित रामराज बलराजी देवी इंटर कॉलेज में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और लाकडाउन का पालन करते हुए बच्चों का पढ़ाई प्रभावित ना हो इन सब को देखते हुए स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दिया गया है कक्षा 1से लेकर इंटर तक के हर कक्षा के बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन कक्षाये आरंभ है सत्र पिछड़ जाने की आशंका से परेशान स्कूल के प्रबंधक के लिए ऑनलाइन शिक्षण काफी प्रभाव कारी साबित हो रहा है रामराज बलराजी देवी इंटर कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाओ का रास्ता अपनाया है विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यालय के कुशल शिक्षकों मिश्रीलाल सोमनाथ राधेश्याम धीरेन्द्र सविता के द्वारा बच्चों के कोर्स से संबंधित शैक्षिक सामग्री और कंसाइनमेंट पोस्ट करें ऑनलाइन शिक्षकों के लिए बेहद आसान है उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्र और शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाने का लिंक प्रदान की गई है इससे बच्चों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जोड़ा जाता है फिर अध्यापक बच्चों को पढ़ाते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य फूलचंद यादव भी शिक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर रहे हैं वही कक्षाओं की अध्यापिका बच्चों को ऑनलाइन क्लास वर्क होम वर्क दे रही जिससे अभिभावक बच्चों से पूरा कराकर अध्यापक अध्यापिका को भेज रहे हैं रामराज बलराजी  देवी इंटर कॉलेज आपके पूरे परिवार के स्वास्थ्य की मंगल कामना की।
तथा साथ-साथ घर में रहें सुरक्षित रहें उचित दूरी बनाकर रहने का पालन करने का अपील भी करता है।