समाज सेवी ने ठाना है कोरोना को हराना है

समाज सेवी ने ठाना है कोरोना को हराना है :कृष्ण चंद्र पांडेय


 अवध नगरी

 सवांददाता निरंकार चौबे 

 

 महराजगंज। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शिवपुरी निवासी भावी प्रधान प्रत्यासी कृष्ण चंद्र पांडेय ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की  हमारी सुरक्षा ही कोरोना का बचाव है  कोरोना का बढ़ती महामारी को देख कर घबड़ाने की जरुरत नहीं है बल्कि इससे लड़ने की जरुरत है शासन द्वारा  बढ़ाया हुआ लॉकडाउन का आप लोग पालन करे बिना जरुरत का बाहर आप लोग ना निकले और अपने आस पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे और माक्स अवश्य लगाए प्रशासन द्वारा हर रोज ये निर्देश दिया जा रहा है की आप लोग अपने घरो में रहे बिना जरुरत का घर से बाहर न निकलें। 

परसा मलिक पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर लोगो से अपील कर रही है की आप लोग अपने घरो में रहे आनावश्यक रोड पर ना निकले उसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आरहे ये प्रशासन को नहीं बल्कि अपने आपको धोखा दे रहे है कोरोना महामारी को आप लोग हल्के में न ले ये वाकई में बहुत ही खतरनाक वायरस है ये महामारी पुरे दुनिया को दहशत में डाल दिया है इससे सतर्कता बरते और सुरक्षीत रहे सरकार के आदेशों का पालन करे लॉकडाउन का उल्ल्घन न करें।