एसपी ग्रामीण ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च
मुंगराबादशाहपुर। कस्बे में रमजान व लांक डाउन के मद्देनजर रखते हुए एसपी ग्रामीण संजय राय ने बुधवार को दो दर्जन पुलिस जवानों के साथ पैदल मार्च किया और लांक डाउन का जायजा लिया। पैदल मार्च के माध्यम से हर व्यक्ति को मास्क पहिनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने, प्रतिबंधित दुकानों को न खोलने तथा अनुमति मिले दुकानों को निर्धारित समय से बंद करने व भीड़ भाड़ न लगाने, घर में रहने के लिए प्रेरित किया। ताकि इस महामारी से काबू पाया जा सके। जिससे लोग खुद सुरक्षित रहे और दूसरे को भी सुरक्षित करें। उन्होंने चेतावनी भी दिया है कि बेवजह कोई सड़क पर घूमते हुए पकड़े जाने तथा लांक डाउन का पालन न करने पर उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिपाह, मदरसा, प्राइमरी स्कूल, गजराज गंज तिराहे व मंडी समिति सहित पूरे कस्बे में पैदल मार्च किया गया। सीओ मछलीशहर अवधेश कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी अरविंद यादव, एस आई नंद किशोर शुक्ल,व पुलिस बल आदि रहे।