बस्ती। तहसील समाधान दिवस हर्रैया में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में कुल 183 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने भी लोगों की शिकायतों को सुना तथा उनके निस्तारण का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता को अवश्य सुने, स्थलीय निरीक्षण भी करें तथा मौके पर जाकर वहां उपस्थित लोगों की सुनवाई करते हुए शिकायत का निस्तारण करें।
उन्होंने बताया कि इन शिकायतों के निस्तारण का उच्च स्तर से नियमित रूप से समीक्षा की जाती है तथा शिकायतकर्ता से टेलीफोन पर फीडबैक लिया जाता है। इसलिए कोई भी अधिकारी शिकायतों का सरसरी तौर पर निस्तारण न करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समय-समय पर शिकायतकर्ता से टेलीफोन पर स्वयं भी निस्तारण के बारे में जानकारी हासिल करते रहें, केवल फील्ड स्तरीय कर्मचारियों के रिपोर्ट पर ही विश्वास ना करें।
तहसील दिवस में सीएमओ डॉ जेपी त्रिपाठी, प्रभागीय वन अधिकारी विनय कुमार, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, डीडी कृषि डॉक्टर संजय त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता एके गुप्ता, विशेश्वर प्रसाद ,खंड विकास अधिकारीगण, थानाध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील दिवस का संचालन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा एवं तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप ने किया।
तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने निमोनिया मुक्त भारत अभियान का शुरुआत करते हुए एक बच्चे को दवा खिलाया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ जेपी त्रिपाठी, नोडल अधिकारी डॉ वीके वर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तहसील दिवस के बाद विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील के विभिन्न गांव से आए हुए सैकडो निराश्रित एवं गरीब लोगों को कंबल वितरण किया।