सहज जनसेवा केन्द्र व सी.एस.सी. के माध्यम से ग्राम पंचायतों के स्तर पर शासन की आनलाइन योजना की मासिक समीक्षा बैठक 9 जनवरी को

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में ई-गवर्नेश संबंधित कार्यो की सहज जनसेवा केन्द्र व सी.एस.सी. के माध्यम से ग्राम पंचायतों के स्तर पर शासन की आनलाइन योजना की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में 09.01.2020 को अपरान्ह 03.00 बजे से आहूत की गयी है। उक्त जानकारी नोडल अधिकारी ई-गवर्नेश/अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने दी है।