खबर

  1.  


बस्ती।पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा संजयनाथ तिवारी व उनकी  टीम द्वारा बुधवार को एक अभियुक्त को गांजा के साथ समय करीब 21:15 बजे तथा एक अभियुक्त को 25 शीशी बन्टी बबली देशी शराब के साथ 16.30 बजे व एक अभियुक्त को 10 ली0 कच्ची शराब के साथ 19.20 बजे गिरफ्तार कर क्रमश मु0अ0सं0 155/19 धारा 8/20 NDPS Act व मु0अ0सं0 153/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 154/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 18.09.19 को रात 21.15 बजे अभियुक्त संदीप प्रजापति को 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ तथा अभियुक्त चैतू को 25 शीशी देशी बन्टी बबली देशी शराब के साथ तथा अभियुक्त घिसईराम  को 10 ली0 कच्ची शराब के साथ पाये जाने के कारण गिरफ्तार किया गया।

 

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामा यादव,राकेश कुमार मिश्र,तरुण कुमार शुक्ला, कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह,कुमार रवी,राम पुकार गिरी,शशांक यादव आदि लोग शामिल रहे।